बुरहानपुर म.प्र बुनकरों को 19 एकड़ जगह और 13 करोड
बुरहानपुर म.प्र बुनकरों को 19 एकड़ जगह और 13 करोड
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)कमलनाथ सरकार ने बुनकरों को 19 एकड़ जगह और 13 करोड रुपए उद्योग को विकसित करने हेतु स्वीकृति दी।
बुरहानपुर के बुनकरों को विस्थापन करने हेतु कमलनाथ सरकार ने बुनकरों को 19 एकड़ जगह देकर 13 करोड रुपए उद्योग को विकसित करने के लिए स्वीकृति किए है जिसमें वह अपना उद्योग कर सकेंगे। जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस के अरुण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी वर्षों से वह बुनकरों के विकास के लिए प्रयासरत मे थे लेकिन वह कमलनाथ सरकार के होते हुए पूरा हो पाया।
अरुण ने कहा कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बुनकर क्षेत्र बुरहानपुर ही है यहां पर बुनकरो से संबंधित कारोबार ज्यादा है उसी को देखते हुए ग्राम मोहम्मदपुरा मे बुनकरों को जमीन और रुपए दिए गए। इस दौरान अरुण यादव ने जमीन का मोका मुआयना भी किया। *बाईट - 01 कांग्रेस नेता अरुण यादव*
कोई टिप्पणी नहीं