A description of my image rashtriya news रेत का अवैध खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,,!!* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेत का अवैध खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,,!!*






 *चितरंगी पहुंचा प्रशासनिक अमला, करीब 200 हाईवा रेत जप्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप,,!!*

 

*सिंगरौली* (बैढ़न/चितरंगी) प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे रेत का अवैध खनन परिवहन करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध जारी कार्रवाई के तहत खनिज राजस्व एवं पुलिस कि संयुक्त टीम चितरंगी पहुंचकर करीब 200 हाईवा रेत का भंडारण जप्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है 





        कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश पर प्रभारी खनिज अधिकारी एके रात के नेतृत्व में पहुंची संयुक्त टीम ने चितरंगी क्षेत्र के नौडिहवा देवरा पिपरझर गांव में करीब 5 स्थानों पर रेत का भंडारण जप्त करते हुए 2 हजार 734 घन मीटर रेत पकड़ा है 

          तत्संबंध में प्रभारी खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि जिलेभर में कार्रवाई जारी है अब तक एक सैकड़ा से अधिक प्रकरण बनाए जा चुके हैं वहीं आधा सैकड़ा वाहनों पर कार्रवाई की गई है अवैध खनन परिवहन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.