A description of my image rashtriya news खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे किसान आंदोलन तहसीलदार को देंगे ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे किसान आंदोलन तहसीलदार को देंगे ज्ञापन







बुरहानपुर म प्र (राजूसिंह राठौड)सांसद श्री.चौहान जी के नेतृत्व मे सौपा जावेगा खकनार तहसीलदार को ज्ञापन:::------ --------नेपानगर विधानसभा के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता हैं, अतिवृष्टि के कारण किसानों की जो फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, उसका शिघ्र सर्वे कर मुआवजा देने हेतु ,चुनाव के समय घोषित कर्ज माफी दिये जाने बाबद,गेंहू आदि फसलों का बोनस एवम भावन्तरन की राशि दिए जाने बाबद साथ वर्तमान समय बिजली के बढ़े हुए बील कम करवाने हेतु सभी किसान भाई एवम मजदूर भाई खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवम सर्व मान्य जन जन के नेता माननीय श्री.नंदकुमारसिंह जी चौहान (श्री नंदू भैया जी)के नेतृत्व मे बड़ी  संख्या मे एकत्रित होकर खकनार तहसीलदार को ज्ञापन सौपेंगे।  अतः अधिक से अधिक संख्या मे भाजपा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता  उपस्थित होकर किसानों एवम मजदूरों के हितो के लिए सौपे जा रहे ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनावे।   इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व विधायक मंजु दादू, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता,प्रदीप जाधव,संजय जाधव,राजू पाटीदार,राजेश चौहान, मधु चौहान,संजय चौधरी,निर्मला जावरकर,प्रकाश जावरकर, कमलाबाई, योगेश्वर पाटिल युवा मोर्चा अध्यक्ष,मोहन राठौर,अनिल राठौर, सुभाष महाजन आदि के साथ सभी भाजपाई उपस्थित होंगे।।          

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.