आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर संपन्न
बुरहानपुर 16 सितम्बर, 2019 - (राजूसिंघ राठौड)राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ का आयोजन आज खकनारकलां में किया गया। जनपद पंचायत सीईओ श्री के.के.खेडे़ के द्वारा इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारंभ में चिन्ंिहत स्थल पर स्थित विभिन्न शासकीय संस्थानांें का निरीक्षण किया जाता है। उसके पश्चात् आयोजित शिविर में जनसामान्य की शिकायतें प्राप्त की जाती है तथा उसके त्वरित निराकरण पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। शिविर में नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसी तारतम्य में आज कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो द्वारा खकनार स्थित अंग्रेजी कन्या आश्रम, कस्तूरबां गांधी बालिका छात्रावास, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, शासकीय हॉस्पिटल, पोषण पुर्नवास केन्द्र व आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अंग्रेजी कन्या आश्रम में शिक्षकों की कमी पायी गई। बालिका छात्रावास जिसमें कक्षा 9 वी से 12 वी तक की बालिकाएं रहती है। छात्रावास में किचन की स्थिति दयनीय एवं वॉटरकूलर खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही इसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें पाया कि उचित मूल्य की दुकान की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दुरस्त करने, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निगरानी समिति सदस्य सूची अपडेट करने, तोलकाटा का डिस्प्ले ग्राहक की ओर प्रदर्शित करने, नवीन अग्निशामक यंत्र रखने के निर्देश दिये साथ ही तहसीलदार खकनार बीपीएल कार्डधारियों का सत्यापन कार्य करवाना सुनिश्चित करें। शासकीय अस्पताल में ओपीडी कक्ष, ओटी कक्ष, जनरल भर्ती वार्ड एवं प्रयोगशाला का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।
जहां बीएमओ को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये। ड्यूटी चार्ट अपडेट करने, सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही अपर कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव की दर, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं मलेरिया अन्य बीमारियों के मरीजों की जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय में चिकित्सक स्टॉफ एवं टेक्नीशियन की कमी पायी गई। पोषण पुनर्वास केन्द्र की सराहना करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पायी गई एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति भी कम पायी गई।
शिविर में समस्त विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। आधार पंजीयन का पृथक स्टॉल लगाया गया था। समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।
कोई टिप्पणी नहीं