ग्राम नागुरखेड़ा में पंचायत के द्वारा किया गया घटिया पुल निर्माण..
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड)ग्राम नागुरखेड़ा में पंचायत के द्वारा किया गया घटिया पुल निर्माण.. ग्राम नागुरखेड़ा के किसानों ने बताया कि ग्राम नागुरखेड़ा-अजनाड मार्ग पर ग्राम पंचायत हतनुर द्वारा नाले पर पुल का निर्माण किया गया किंतु पुल बनने के छह माह में ही पुल नीचे बैठ गया है जिससे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है पुल में जगह जगह पर गड्ढे हो चुके है किसानों को आवागमन में दिक्कत हो रही है बड़े वाहनो का आवागमन नही हो पा रहा है समाज सेवी भूषण पाठक द्वारा पुल का निरीक्षण किया गया एवम समाज सेवी भूषण पाठक ने बताया कि पंचायत द्वारा पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे पुल छह माह में ही नीचे बैठ गया एवम पुल में जगह जगह गड्ढे हो चुके है जिला पंचायत के अधिकारियों से मांग करते है कि इस पुल के निर्माण की जांच की जाए एवम दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे
ग्राम नागुरखेड़ा में बिजली के खम्बो पर बल्ब भी नही जिससे ग्राम में रात में सड़कों पर अंधेरा हो जाता है लोगो को समस्या होती है मवेशियों के पानी पीने का हौज सफाई के अभाव मे गंदा हो चुका है हौज का पानी बहुत खराब हो चुका है इस हौज की नियमित सफाई की जाना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं