राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन नई दिल्ली व राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री डॉक्टर अब्दुल रहीम साहब के निर्देशानुसार प्रदेशभर के बाढ़ पीड़ित
नीमच : (डॉ अब्दुल रहीम) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन नई दिल्ली व राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री डॉक्टर अब्दुल रहीम साहब के निर्देशानुसार प्रदेशभर के बाढ़ पीड़ित इलाकों में अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेदा भाई दुर्रानी व राष्ट्रीय स्वतंत्रता पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रभारी चंद्रशेखर
जायसवार के नेतृत्व में दिनांक 16 सितंबर 2019को नीमच जिले के 30 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित लोगों को खाने पीने चीजे बिस्किट, पानी की बॉटल व कपड़े जैसी चीजें मुहैया कराई गई साथ ही आम नागरिकों की समस्या सुनी व शासन प्रशासन से मिलने वाली सुविधा का लाभ बाढ़ पीड़ितों को दिलवाने का विश्वास दिलाया व बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा ठहराव वाले स्थान पर लगाए गए कैंपों का जायजा लिया जाकर पुलिस कर्मचारियों व डॉक्टरों को
पीड़ित लोगों की सुरक्षा एवं उचित इलाज मुहैया कराने की विशेष हिदायत दी गई साथ ही आमजन की बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया गया उक्त अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मुन्नीबाई रावत, साबिर भाई पेंटर समाजसेवी, शरीफ मंसूरी, पटवारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी जी, अक्की भाई दुर्रानी, फरमान पठान, जितेंद्र यादव, साजिद भाई खोइया, जमील पठान, रामवीर जायसवार, लक्की खातबीया, विकास जैन, साबिर पठान, कैलाश नायक, नवीन जायसवार, सचिन बनोधा, पंकज शर्मा, मुर्तुजा बोरा, मनीष नागदा आदि सदस्यगण उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं