rashtriya news खंडवा में होगा मुस्लिम तेली समाज की इज्तेमाई शादियों का पांचवा आयोजन। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खंडवा में होगा मुस्लिम तेली समाज की इज्तेमाई शादियों का पांचवा आयोजन।




*खंडवा में होगा मुस्लिम तेली समाज की इज्तेमाई शादियों का पांचवा आयोजन।*


रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर


बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड )मुस्लिम तेली 53 गोत्र कमेटी खंडवा द्वारा समाज की इजतेमाई शादियों का पांचवा आयोजन 7 नवंबर 2019 को खंडवा में होने जा रहा है। इस इजतेमाई शादी में निकाह योग अधिक से अधिक जोड़ों को सम्मलित करने के लिए कमेटी द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।





राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के *प्रदेश अध्यक्ष* रियाज फारूक खोकर ने बताया कि समाज में खर्चीली शादियों को रोकने एवं समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से शुरू की गई इज्तेमाई शादियों को समाज जनों द्वारा मिल रहे व्यापक समर्थन को देखते हुए ऐसे आयोजन निरंतर जारी है।

कमेटी द्वारा पिछले चार आयोजन सफलतापूर्वक करने के पश्चात यह पांचवा आयोजन करने जा रही है।

प्रयास है कि समाजजनों को खर्चीली शादियों के बोझ से बाहर निकाला जाए और सामूहिक विवाह के जारिये समाज को संगठित एवं मजबूत करने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाए। इस सम्मेलन में सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ भी दिया जावेगा एवं कमेटी द्वारा भी उपहार दिए जाएंगे

आतिशबाजी बैंड बाजों पर रहेगा प्रतिबंध कमेटी के अहमद (पटेल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम खंडवा) अकरम जाटू, स्माइल चौहान,सादिक सीगड, आदि ने बताया कि इज्तेमाई शादी का कार्यक्रम बुजुर्गों की सरपरस्ती मैं होगा व कामकाज नौजवान कमेटी देखेगी। शादियां शरीयत के मुताबिक होगी आतिशबाजी बैंड बाजे की सख्त मना ही रहेगी किसी तरह का दिखावा करना पूरी तरह प्रतिबंधित है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रखी गई है।

 इज्तेमाई शादी में देशभर से तेली बिरादरी के लोग शामिल होंगे दूल्हा दुल्हन का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, वोटर आईडी कार्ड, समग्र आईडी, कमेटी के पास जमा कराना अनिवार्य होगा।

समाज के वरिष्ठ हाजी समसुद्दीन खत्री, रफीक भाया खोकर, हाजी इकबाल पंवार, हाजी सिराज बाबा, हाजी इकबाल सिगड़, हाजी रमजान निर्बान, हाजी अब्दुल रहीम तिगाले, हाजी इसहाक बांठिया, इमाम राही बांठिया, मोहम्मद अयूब खोकर, हाजी इदरीश होकर, हाजी जिया चौहान, हाजी शहाबुद्दीन चौहान, मोहम्मद हफीज सुलडा आदि समाजजनों ने समाज के अधिक से अधिक निकाह योग जोड़ों का निकाह इज्तेमाई शादी में कर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

1 टिप्पणी:

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.