मुख्यमंत्री के गृह जिले में आदिवासी काश्तकार के साथ ठगी*
*🔶मुख्यमंत्री के गृह जिले में आदिवासी काश्तकार के साथ ठगी*
*🔶सेंट्रल बैंक अमरवाड़ा भृत्य ने आदिवासी से ऋण माफ कराने और नया ऋण दिलाने के नाम पर ठगे दस हजार*
*🔶बैंक चपरासी भृत्य ने आदिवासी को गंदी गंदी गालियां देकर जाति सूचक शब्दों का भी किया इस्तेमाल*
अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा ---- जहां मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार आदिवासियों को उनका पूर्ण हक और न्याय दिलाने के लिए आतुर है वही वर्तमान में भी आदिवासियों का शोषण बड़े पैमाने पर होता स्पष्ट दिखाई दे रहा है वर्तमान में आदिवासियों को ठगने का कार्य नगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जारी है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में प्रकाश में आया है जहां पर अमरवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बारहढाना निवासी 36 वर्षीय आदिवासी युवक सिरजलाल पिता अगघन को अमरवाड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भृत्य द्वारा लोन माफ कराने एवं नया लोन दिलाने के नाम पर रुपए 10000 की ठगी की गई यहां मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा विकासखंड के आदिवासी काश्तकार से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भृत्य संजय सराठे द्वारा ऋण माफ कराने एवं न्याय दिलाने के नाम पर रुपए 10000 की ठगी की गई इससे यह बात उभर कर सामने आ गई कि आज भी आदिवासी पिछड़े हुए हैं और लोग इन्हें आसानी से अपने झांसे में फंसा कर ठग रहे हैं
*🔹आदिवासी को गंदी गंदी गाली देकर जातिसूचक शब्दों से भी किया अपमानित* ---- यहां आदिवासी से ठगी करने वाले बैंक भृत्य से जब आदिवासी कास्ट कारने 15 दिन बीत जाने के बाद ऋण माफ ना होने और नया ऋण ना मिलने की बात पूछी तब उक्त भृत्य द्वारा आदिवासी काश्तकार को गंदी गंदी गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द से भी अपमानित किया गया जिसकी शिकायत पूर्व में आदिवासी द्वारा सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक छिंदवाड़ा के साथ थाना अमरवाड़ा में भी की गई थी वर्तमान में आदिवासी द्वारा कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी भृत्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है
छिन्दवाड़ा से आमित सोनी की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं