rashtriya news विगत 2वर्ष से नि:शुल्क योग शिविर लगा रही है-डॉ किरण सिंह - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

विगत 2वर्ष से नि:शुल्क योग शिविर लगा रही है-डॉ किरण सिंह


बुरहानपुर म.प्र(किशोर चौहान)-करे योग रहे निरोध की अवधारणा को साकार करने तथा लोगों को नशा के चंगुल से बचाने के लिए पतंजलि राज्य कार्यकारणी सदस्य पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण सिंह सेवानिवृत्त होने के पश्चात विगत 2 वर्षों से जिले में निशुल्क योग कक्षाएं लगा रही है एवं जनसामान्य को योग के माध्यम से निरोग रहने के गुण बता रही हैं।डॉ किरण सिंह सरकारी चिकित्सक भी रह चुकी हैं इससे योग के साथ साथ निशुल्क चिकित्सा परामर्श का भी लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो रहा है।

योग के प्रति आपकी निष्ठा को देखते हुए योग ऋषि स्वामी रामदेव पतंजलि योगपीठ हरिद्वार  में आपको सम्मान भी दे चुके हैं।

डॉ किरण सिंह पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व निभाते हुए बुरहानपुर के साथ साथ मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी भ्रमण करते हुए निशुल्क योग कक्षाएं व निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से अपनी सेवाएं समाज को दे रही हैं।

डॉ किरण का मानना है कि योग का लाभ दे कर लोगो के तन और मन को स्वस्थ्य निर्मल बनाकर इस योग की गंगा में डुबकी लगा लोग रोग मिटा रहे हैं। योग से विभिन्न प्रकार के रोग जैसे जोड़ों का दर्द, ब्लड प्रेशर, शुगर हार्ट अटैक, मानसिक तनाव, पथरी से मुक्ति का लाभ पहुँचता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.