राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शरीफ राजगीर ने
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शरीफ राजगीर ने
बुरहानपुर :-(राजू राठौड) शरीफ राजगीर ने गणपति नाका सिंधिबस्ती बायपास रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं स्पीड लिमिट संकेत बोर्ड लगाने एवं सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की ।
क्योंकि इस मार्ग से भारी वाहनों का तेज गति से आगमन हो रहा है।
इस कारण विगत दिनों में एक दर्दनाक हादसा हुआ था।
जिससे मोके पर ही युवक की मौत हो गई थी ।
इस बायपास से लगे इलाके से घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं जिसके कारण पैदल महिलाओं बच्चो बुजुर्गों का आना जाना होता है।
कोई टिप्पणी नहीं