आंगनवाड़ी निर्माण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है
आंगनवाड़ी निर्माण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है उपयोग ग्रामीणों ने की जनपद सीईओ से शिकायत, खकनार जनपद की ग्राम पंचायत खकनार खुर्द में इन दोनों आंगनवाड़ी निर्माण का कार्य चल रहा है
ग्राम पंचायत खकनार खुर्द के ग्रामीण वे पंचो द्वारा बताया गया कि हमारे खकनार खुर्द ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत सात लाख 50 हजार रुपये हे आंगनवाड़ी की शिकायत को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने खकनार जनपद सिवो आर बी एस दंडोतिया को शिकायत की ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि सरपंच सचिव द्वारा आंगनवाड़ी
निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है वहीं निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है नाले की रेत से ही आंगनवाड़ी का निर्माण किया जा रहा है और लागत अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है वहीं ग्रामीणों वे पंच द्वारा बताया गया कि कई महीनों से ग्राम पंचायत में मासिक बैठक नहीं ली गई है ना किसी
पंच को आंगनवाड़ी निर्माण कार्य के बारे में बताया है पंच पर ग्रामीणों ने यह मांग की है कि सचिव सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की जाए इस दौरान पोपट पवार प्रियंका पटेल दयाराम सखाराम सविता बाई पंच ग्रामीण मौजूद थे
खकनार से रमेश इंगले की रिपोर्ट
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं