म प्र शासन द्वारा प्रदेश के किसानो का कर्ज माफ किया जा रहा है ,
किसानों के इस कर्ज माफी की योजना को म प्र सरकार ने जय किसान ऋण माफ़ी योजना के रूप में लागू किया है । इस योजना के अंतर्गत बहुत से किसानों का नाम कर्ज माफ़ी योजना की सूचि में आ गया है लेकिन कुछ रेग्युलर खाताधारी किसानों का नाम इस सूची में नहीं आया है । जय किसान ऋण माफ़ी योजना में रेग्युलर खाताधारी किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इंद्रसेन देशमुख ने यह समस्या सरकार के पास रखी है , इसी कड़ी में उन्होंने कल बुरहानपुर जिला प्रभारी मंत्री और लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात कर जय किसान ऋण मुक्ति योजना में बुरहानपुर जिले के सहकारी समितियों के रेग्युलर खाताधारी किसानों को योजना मे शामिल करने की बात रखी है । इस अवसर पर विजय राणा भी उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं