A description of my image rashtriya news वाल्मीकि संगठन के बैनर तले विशाल रैली, मांगे नहीं मानने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी।* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वाल्मीकि संगठन के बैनर तले विशाल रैली, मांगे नहीं मानने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी।*

*वाल्मीकि संगठन के बैनर तले विशाल रैली, मांगे नहीं मानने पर लोकसभा चुनाव  बहिष्कार की चेतावनी।*


*प्रेस नोट*

बुरहानपुर। समाज की विभिन्न मांगों को लेकर वाल्मीकि संगठन के बैनर तले वाल्मीकि समाज के इतिहास में सर्वप्रथम विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि विशाल रैली दिनांक 27 फरवरी 2019 सुबह 10:00 बजे शाही किले से निकल कर शहर के विभिन्न चौराहे फव्वारा चौक, गांधी चौक, कमल तिराहा, से तहसील एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी यहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तत्पश्चात रैली शिव कुमार सिंह प्रतिमा से जयस्तंभ, शनवारा एवं सिंधी बस्ती रोड से सुभाष ग्राउंड रास्ते से होते हुए निगम परिसर जाएंगी। नगर पालिक निगम में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह, महापौर अनिल भोसले, एवं आयुक्त पवन सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जंगाले ने बताया कि यदि मांगे तत्काल नहीं मानी जाति है तो वाल्मीकि संगठन के बैनर तले समाज जन विवश होकर आगामी लोकसभा चुनाव  सहित अन्य होने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे। संस्थापक उमेश जंगाले ने रैली को सफल बनाने हेतु जिले के वाल्मीकि समाज जन से रैली में आने का आग्रह किया है। उक्त रैली का समापन निगम परिसर में ही किया जाएगा।

राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.