भवानीपुर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सहयोगी
कृष्ण कुमार सतीश मिश्रा संजीत अवधेश मिश्र लव कुश सूबेदार मिश्रा छोटकऊ शुक्ला भी मौजूद रहे एवं मेजा के धरती के कलाकार शिवम शुक्ला विनय तिवारी बाबा पंडित ने भी अपनी कलाकारी महफिल में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया साथ में ही ग्राम परिवार भवानीपुर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि यह अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन हनुमान जी के मंदिर पर 2 फरवरी को मनाया जाएगा और और साथ में कृष्ण कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष 2 फरवरी को मनाया जायेगा रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा मांडा प्रयागराज
रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं