मां नर्मदा के इस मंदिर पर जो भी मुराद मांगो वह मां नर्मदा पूरी करती है इसलिए
होशंगाबाद जिला तहसील बाबई में मोतीलाल नागोरिया जी के घर पर मां नर्मदा का मंदिर स्थापित है जिसमें बाबई तहसील के अनेकों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है आरती के समय विशेष भीड़ देखी जाती है जिसमें की श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबई तहसील में मां नर्मदा का एक ही मंदिर है जिसमें आरती के समय हमें पुण्य लाभ कमाने का अवसर मिलता है इसलिए अलग-अलग गांव से लोग मानवता मंदिर बाबई में दर्शन करने पहुंचते हैं कुछ श्रद्धालु बताते हैं कि मां नर्मदा के इस मंदिर पर जो भी मुराद मांगो वह मां नर्मदा पूरी करती है इसलिए हम हमेशा इस मंदिर पर आना पसंद करते हैं
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं