A description of my image rashtriya news नवागत कलेक्टर से कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात, बताई समस्याएं... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नवागत कलेक्टर से कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात, बताई समस्याएं...

नवागत कलेक्टर से कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात, बताई समस्याएं...


बुरहानपुर। बुरहानपुर के नवागत कलेक्टर श्री उमेश कुमार से आज नगर के कांग्रेस जनो ने जिला अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी के साथ सौजन्य भेट की,उनका स्वागत करने के पश्चात नगर की समस्याओं से भी अवगत कराया।

प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मिलने वाली राशि के आवंटन के साथ ही वह सूची जो काफी समय से प्रतीक्षा में है,उसे तत्काल जारी कर उन्हें भी राशि आवंटन की मांग की जिसे कलेक्टर महोदय ने अविलम्ब जारी करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार श्री रघुवंशी ने शाहपुर आदि में पाले से हानिग्रस्त फसलों के आंकलन की भी मांग की,ताकि उसे कृषि मंत्रालय से सहायता प्रदान की जाए।

नगर में अमृत योजना के नाम पर जो सत्यानाश निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है उस पर भी कांग्रेस ने मांग की है कि इस बेकाम की योजना की जांच कर जनता को इस तकलीफ से फ़ौरन निजात दिलाये।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्री राजेश कोरावाला, जिला ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन, दगड़ू भाई चौकसे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर यादव,इस्माइल अंसारी,अकील ओलिया,वाजिद इक़बाल,फहीम हाशमी,मुसर्रफ खान,राजेश पवार,रेहान खान ,अब्दुल्ला अंसारी,चुन्नू सेठ, प्रमोद आमोदे,अब्दुल्ला बैग,अधिवक्ता वसीम शेख,सुरेश महाजन,सुनील चौधरी,प्रवक्ता अजय उदासीन आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल

चीफ इन एडिटर

राजू राठौड़

9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.