A description of my image rashtriya news अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया*

*अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया*     




                   बुरहानपुर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध डॉ. सैयद नदीम डॉ. जफर इकबाल. डॉ. राशिद अंसारी. मो. रियाज राजा एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा बच्चों की जांच कर दवाईया वितरण कि गई। तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवीयो से सभी डॉक्टरों को शिल्ड भेंट कर स्वागत कराया। कैंप में शहर के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि  द्वारा डॉक्टरों से दवाइयों जानकारी ली एवं संगठन के 



लोगों का उत्साहवर्धन किया। रियाज फारूक खोकर ने बताया कि कैंप के माध्यम से 900 से अधिक बच्चों की जांच हुई जिसमें सभी को विभिन्न प्रकार व स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई। शिविर में अजय रघुवंशी, रविंद्र महाजन,शैली कीर, अकील औलिया, उमेश जंगाले, हर्षित ठाकुर, सहित संगठन के रियाज फारूक खोकर प्रदेश अध्यक्ष, शरीफ शालीमार, मुस्ताक कुरेशी, इकराम साहब, इरफान कुरैशी, फरीद अंसारी, शेख 




शकील कुरेशी, लुकमान साहब, शेख सलीम, नूर मोहम्म, शहजाद नूर, गुड्डू ईरानी, अनीश साहब, शेख रफीक, मुन्ना भाई आदि साथी उपस्थित थे


राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ इन एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.