भालू का किया शिकार , शिकारी काटकर ले गए अंग
भालू का किया शिकार
शिकारी काटकर ले गए अंग
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम धामनगांव मे एक किसान के खेत में भालू का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
दरअसल मामला बुरहानपुर जिले के शाहपुर रेंज के धामणगाव वन परिक्षेत्र का है जिसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
माना जा रहा है कि भालू का शिकार किया गया है। जबकि दूसरी ओर वन्य प्राणी फोरेंसिक टीम द्वारा भालू के शव को शाहपुर रेंज में पीएम के लिए भेजा गया।
बताया गया कि भालू के शव से दोनों हाथ, पैर और गुप्तांग भी नदारद पाए गए हैं जिसके आधार पर भालू के शिकार की आंशका जताई जा रही है।
आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड
मोबाइल, न.9424525101,6260601991,
कोई टिप्पणी नहीं