वाल्मीकि समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - जंगाले*
*वाल्मीकि समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - जंगाले*
बुरहानपुर। ठेकेदारी पद्धति में कार्य कर रहे सौ से अधिक लोगों को तीन माह का वेतन नहीं मिलने से आज निगम में 50 से अधिक सफाई कर्मचारी अपनी समस्या बताने निगम पहुंचे। उनका कहना था कि सभी कर्मचारियों का बैंक मे ऑनलाइन वेतन डाला जाए। किंतु निगम में आयुक्त व महापौर नहीं मिलने से वह वापस लौट गए। सफाई कार्य में कार्यरत महिलाओं ने ठेकेदार और सेक्टर अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक नियम के कागज पर कर्मचारियों के जबरन हस्ताक्षर करवाकर उन्हें गुलाम बनाना चाह रहे है। जिसका कर्मचारियों ने खुलकर विरोध दर्ज कराया। समस्या की जानकारी लगते हैं वाल्मीकि संगठन ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से उनकी आप बीती सुनी और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। संस्थापक अध्यक्ष उमेश जंगाले ने सख्त लहजे मे कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि वाल्मीकि समाज का शोषण करता है तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर नितिन डूलगुज, रूपेश कछवाए, कमल बोयत, अनिल पारोचे, सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं