A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में 52 स्थानों पर होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 52वीं “मन की बात“* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में 52 स्थानों पर होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 52वीं “मन की बात“*

*बुरहानपुर में 52 स्थानों पर होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 52वीं “मन की बात“*




*प्रधानमंत्री मोदी की बात जन-जन तक पहुंचाएंगे-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात“ के 52वें एवं वर्ष 2019 के पहले संस्करण को उत्सव के रूप मे मनाना है। नए भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करने मे हमें अपना योगदान देना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 11 बजे देश में अपने कार्यक्रम “मन की बात“ के माध्यम से चर्चा करेंगे। नए साल के पहले मन की बात जन-जन तक पहुंचे और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मंे एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के उद्देश्य से मन की बात के 52वें संस्करण के लिए 52 चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।




यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने गुरूवार को बुरहानपुर में प्रेस वार्ता के माध्यम से कही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनता से संवाद के अतिमहत्वाकांक्षी कार्यक्रम “मन की बात“ ने अपनी 51 संस्करण पूर्ण किए हैं और इस वर्ष का प्रथम एवं 52वॉं संस्करण को हर कार्यकर्ता और जनता सुन सके इसके लिए बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 52 स्थान चयनित कर कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता को एकत्रित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों और ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों मंे यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मन की बात हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए आगामी 25 और 26 जनवरी को स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठकें कर योजनावार तैयारियां की जा रही है।




श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, मा.नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उसी वर्ष विजयादशमी 3 अक्टूबर को इसकी शुरूआत की थी। इसके तहत वह हर रविवार को जनता से रेडियों के माध्यम से संवाद करते हैं, इसमें न सिर्फ प्रधानमंत्रीजी अपने मन की बात रखते हैं बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं। उन सुझावों-विचारों को कार्यक्रम मे शामिल किया जाता रहा है। पिछले साढ़े चार वर्षों मे मन की बात के दौरान कई ऐसे मौके भी आए जिससे देश की नीतियां और कई नवाचार बने हैं। मन की बात कार्यक्रम से लगभग 61 हजार से अधिक देशहित में जनता द्वारा सुझाव दिए गए है तथा 1.5 लाख से अधिक ऑडियों संदेश-सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। 





विदित हो कि मन की बात कार्यक्रम से देश में 66 प्रतिशत जनता जुड़ी हुई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से ही देश मे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, सेल्फी विथ डॉटर, गैस सब्सिडी छोड़ने हेतु गिव ईट कैंपेन, बच्चों मे परीक्षा का तनाव मुक्त करने हेतु एक्जॉम वारियर, खेल प्रतिभाओं के प्रात्साहन, स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा सहित स्वास्थ्य संबंधी नीतियां बनाने के महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। बुरहानपुर में आयोजित हो रहे मन की बात के 52वें संस्करण के इस कार्यक्रम को प्रभावी और व्यापक बनाने की दृष्टि से मीडिया सहित सभी के सहयोग का अनुरोध है।



प्रेसवार्ता में युवराज महाजन, नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, बलराज नावानी, मुकेश लधवे, रतिलाल चिलात्रे, मुकेष शाह, रमेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य गुलचंद्रसिंह बर्ने, योगेश महाजन, अमित मिश्रा, संभाजीराव सगरे, वीरेन्द्र तिवारी, राजू पाटिल, रूद्रेष्वर एंडोले, किशोर कामठे, योगेश चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

दिनांकः- 24 जनवरी 2019

राष्ट्रीय न्यूज़

चीफ एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.