A description of my image rashtriya news बोहरा समाज ने निकाला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बोहरा समाज ने निकाला


*बोहरा समाज ने निकाला

 जुलूस-मौला मुबारक मुबारक के नारे से गुजा*

बुरहानपुर। बुरहानपुर में आज बोहरा समाज द्वारा 52 वे धर्मगुरु डॉ. सैयदना मोहम्मद साहब बुरहानुद्दीन साहब एवं 53 वे धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल जुलूस निकाला गया।



अंजुमन जकवी जमात के प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि शहर आमिल शेख अलीअसगर कोटावाला जी की अनुमति से शेख ज़ाकिर भाई श्यामलाक जी ने जुलूस की सदारत की।


जुलूस स्थानीय कादरिया स्कूल से सुबह 9 बजे निकल कर बुधवारा चौराहा, दाऊदपूरा,रोशन चौराहा, पाला बाजार,इक़बाल चौक,प्रकाश टाकीज़,होते हुए अंडा बाजार स्थित जकवि हवेली पर सम्पन्न हुआ। जुलूस में समाजजन द्वारा 

 *अल्लाह व अकबर* एवं 

*मौला मुबारक मुबारक* 

के नारे बुलंद कर रहे थे। 


जुलूस अंजुमन जकवी जमात कमेटी एवं शबाब इदु जहावी के तत्वावधान में निकला गया जिसका जगह जगह समाजजनों द्वारा स्वागत कर इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। 

जुलूस में बड़ी संख्या में घोड़ो , बग्गियों में नन्हे मुंन्हे बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाक में नजर आये। जुलूस में शेख कय्यूम भाई सुरूरी,मुल्ला जफर खान बहादुर,शेख सैफ़ुद्दीन मन्ना,मुल्ला अलीअसगर टाकलीवाला,मुल्ला हसन तकी,मुल्ला शब्बीर जफर,मोहम्मद भट्टीवाला,शेख फकरुद्दीन 


मन्ना,तालीब शमीम,अमीर भाई, अलीअसगर मॉर्डन,हुजेफा भाई,शकील खान बहादुर,शेख मुस्तुफा भट्टीवाला,शेख शकीर भाई लुकमान जी,शेख अहमद भट्टी वाला,सहित बड़ी संख्या में नन्हें मुंन्हे बच्चो व समाज जन शामिल हुए।

अंजुमन जकवि जमात कमेटी प्रवक्ता

तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला

चीफ इन एडिटर

राजु राठौड

9424525101. 6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.