नेपा लिमिटेड एवं वन विभाग को ताकपर रखकर किया--
नेपानगर म प्र
अतिशीघ्र अवैध निर्माण पर कार्यवाही करूंगा ऐसा कहा ,,,,,,,,,
नेपानगर अमृतवर्षा के बाजू में नेपा लिमिटेड एवं वन विभाग को अनदेखी कर किया पांच मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण।
इसे कहते अंधेर नगरी चोपट राजा
- नेपा लिमिटेड द्वारा छोटे व्यापारियों की दुकान तोड़फोड़ कर अपनी कार्यवाही पूरी करते ओर वही करोड़ो के आसामी के लिए विभाग द्वारा संरक्षण दिया जाता है।
नेपा लिमिटेड के सी एम डी आनंद जी का कहना है कि अवैध निर्माण के बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है आपने मेरी संज्ञान में लाया है अति शीघ्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करता हूं आप ने यह भी बताया कि और भी कोई अवैध कार्य है अभी नेपा मिल में चल रहे दो आप मुझे अवगत कराएं उनके खिलाफ अती शीघ्र कार्यवाही करूंगा उन्हें सजा भी दिलवाने में पीछे नहीं हटेंगे हम भारत सरकार के अधीन कार्य करते हैं जो भी भारत
सरकार के खिलाफ जाएगा उसे दंड अवश्य मिलेगा जहां तक अमृत वर्षा से लगा हुआ काम प्लेस की बात है यदि उसने अवैध उत्खनन किया है तो सारी रकम वसूल की जाएगी नियम के हिसाब से दो मंजिला की है यदि उसके अतिरिक्त जो भी निर्माण किया गया है उसे भी तोड़ा जाएगा यदि वह पैसों के बल पर काम करता है तो हम उससे भी निपट लेंगे।
यह मामला जन हित में मीडिया द्वारा उठाया गया है,
ताकि शासन प्रशासन कार्यवाही कर सके।
ओररुपयों के बल पर कोई सेठिया अपनी निर्माण ना कर सके
वार्तालाप :- 1 सी एम डी आनंद जी
2 भूपेंद्रसिंह शुक्ला जी वन विभाग अधिकारी
चीफ एडिटर
राजु राठौड़ 9424525101
संजयसिंह दीक्षित ( एम ड़ी)
नेपानगर से रविन्द्र इंगले रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं