नगर पालिका ने छोटे सब्जी व्यापारियों को हटाया बड़े व्यापारी पर मेहरबान प्रशासन आखिर क्यो ?
नगर पालिका ने छोटे सब्जी व्यापारियों को हटाया बड़े व्यापारी पर मेहरबान प्रशासन आखिर क्यो ?
- अखबारों के माध्यम से बाजार में अव्यवस्थाओं को लेकर हो रही निरंतर खबरें प्रकाशित
- बड़े व्यापारी द्वारा कब्जे की हुई दुकानों पर नगर पालिका नहीं दे रही है ध्यान
- चबूतरो पर कब्जा कर बैठे हैं धनवान व्यापारी
नैनपुर - विगत वर्षों लग रहा अवैध सब्जी बाजार को लेकर शिकायत पर नगर पालिका ने अपना ध्यान केंद्रित करते हुए वार्ड नंबर बारह में लगने वाली सब्जी दुकानों को हटाने दल बल के साथ एकत्रित होकर छोटी सब्जी दुकान नहीं लगने दी जहां सब्जी दुकान लगवाई जा रही थी वहां नगर पालिका के वाहनों को खड़ा कर दिया गया जिससे वार्ड नंबर 12 के लोगों ने चैन की सांस ली किंतु छोटे व्यापारियों को टारगेट किया जाना कहीं ना कहीं नगर पालिका की कमजोरी को दर्शाता है पूर्व में अखबारों के माध्यम से बाजार में अव्यवस्थाओं को लेकर निरंतर खबरें प्रकाशित की जा चुकी है।
नगर पालिका के द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए चबूतरे का निर्माण किया गया था उन चबूतरों में आज गोदाम बनाकर छोटे व्यापारियों को पाल पर्दे में व्यापार करने मजबूर कर दिया गया है नगर पालिका की एक तरफा कार्रवाई के चलते आज नगर में चर्चा व्याप्त है, कि नगर पालिका आखिरकार उन चबूतरो कब्जाधारी पर आखिरकार क्यों मेहरबान है। उनको कब खाली करवाया जाएगा, बताया जाता है कि एक ही परिवार एक व्यक्ति के नाम से कई कई दुकानें आवंटित है जिस पर उन थोक व्यापारियों के द्वारा कब्जा कर गोदाम का स्वरूप दे दिया गया है। प्रशासन ने इस और कतई ध्यान न देकर सिर्फ छोटे व्यापार को पर ही अपना दबदबा बना उनकी दुकान हटाई है।
कोई टिप्पणी नहीं