A description of my image rashtriya news एक 75 वर्षीय वृद्धा माताजी इंदिरा कॉलोनी आशीर्वाद देने पधारी एवं एकता लंगर संचालक श्री नूरुद्दीन काजी को श्रवण कुमार कहकर संबोधित किया। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एक 75 वर्षीय वृद्धा माताजी इंदिरा कॉलोनी आशीर्वाद देने पधारी एवं एकता लंगर संचालक श्री नूरुद्दीन काजी को श्रवण कुमार कहकर संबोधित किया।


बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101
)साथियों आज ऐसा लगा ईश्वर हमारी सेवा से प्रसन्न है आज इंदिरा कॉलोनी मैं साथियों द्वारा संचालित एकता लंगर पर इतवारा से एक 75 वर्षीय वृद्धा माताजी हमारे लंगर द्वारा बुरहानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट 


वितरण करने से एवं सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए राहगीरों को एवं मजदूरों को जो भोजन की व्यवस्था की जा रही है उससे प्रभावित होकर आज हमें इंदिरा कॉलोनी आशीर्वाद देने पधारी एवं एकता लंगर संचालक श्री नूरुद्दीन काजी को श्रवण कुमार कहकर संबोधित किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.