बोरबन लघु तालाब सिंचाई परियोजना-आसपास के क्षेत्रों में छायी हरियाली
बुरहानपुर राजुसिह राठौड 9424525101 - जिले बुरहानपुर के खकनार विकासखण्ड में जलसंसाधन विभाग द्वारा किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के निदान के लिए बोरबन लघु तालाब सिंचाई परियोजना प्रारंभ की गई है।
जो खकनार के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना विकाखण्ड खकनार के ग्राम चौखण्डा, बालापाट एवं बोरबन के किसानों के लिए खुशियां लेकर आयी है। इसके तहत 585 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई का लाभ प्राप्त हो रहा है। उक्त योजना को मध्य प्रदेश शासन 1582.89 लाख प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है जिसकी सिंचाई क्षमता 585 हैक्टेयर है।
पूर्व में उक्त क्षेत्रान्तर्गत किसानों के द्वारा केवल सोयाबीन, कपास, ज्वार, मक्का आदि खरीफ फसलों का उत्पादन किया जाता था। उक्त क्षेत्रान्तर्गत कुओं और ट्यूबवेलों का जल स्तर काफी नीचे चला गया था।
बोरबन लघु तालाब सिंचाई परियोजना के तहत ग्राम चौखण्डा, बालापाट एवं बोरबन में अब खरीफ फसलों के अलावा रबी फसलों का उत्पादन होने लगा है। जिसमें गेहूँ, चना, मक्का, केला एवं गन्ने की फसलों का भरपूर मात्रा में उत्पादन होने लगा है साथ ही आसपास के कुओं एवं ट्यूबवेलों का जल स्तर में काफी सुधार हुआ है तथा पशुओं को पीने के लिए पानी तथा ग्रामीणों को निस्तार की सुविधा मिल रही है। यह योजना ग्रामीणों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण साबित हो रही है
बोरबन लघु तालाब सिंचाई परियोजना के तहत ग्राम चौखण्डा, बालापाट एवं बोरबन में अब खरीफ फसलों के अलावा रबी फसलों का उत्पादन होने लगा है। जिसमें गेहूँ, चना, मक्का, केला एवं गन्ने की फसलों का भरपूर मात्रा में उत्पादन होने लगा है साथ ही आसपास के कुओं एवं ट्यूबवेलों का जल स्तर में काफी सुधार हुआ है तथा पशुओं को पीने के लिए पानी तथा ग्रामीणों को निस्तार की सुविधा मिल रही है। यह योजना ग्रामीणों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण साबित हो रही है
कोई टिप्पणी नहीं